नमस्कार, बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहां कुछ भी हो सकता है। हर रोज़ चौंकाने वाली खबरें आती ही रहती हैं। अब एक और निराली खबर आई है जिसे पढ़कर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। बंदरों को तो आपने देखा ही होगा।
Image- news18.com
बंदर बहुत शरारती होते हैं और कई बार लोगों का खाना छीन कर भी खा जाते हैं। आम तौर पर बंदर झुंड में होते हैं पर कई बार अकेले भी घुमते हैं। एक ऐसा ही मस्तमौला बंदर अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा के कमरे में आ गया। यह बंदर सुबह-सुबह सौंदर्या के कमरे में घुस आया और उथल-पुथल मचाने लगा।
Image- punjabi.bollywoodtadka.in
Image- hindustantimes.com
सबसे पहले बंदर ने खाना खाया और फिर सौंदर्या के कपड़ों को इधर-उधर फेंकने लगा। इतनी उथल-पुथल मचाने के बाद यह बंदर सौंदर्या के बिस्तर पर जाकर सो गया। सौंदर्या ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-"ये बंदर सुबह-सुबह मेरे कमरे में आ गया, खाना खाने के बाद मेरे बिस्तर पर सो गया, मैं तो बस चींखती ही रह गयी, यह वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया"।
Image- zeenews.india.com
बता दें कि सौंदर्या ने 2017 में आई फिल्म 'रांची डायरीज़' से अपने बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में अनुपम खेर, हिमांश कोहली, जिमी शेरगिल समेत सतीश कौशिक ने अहम रोल निभाया था। तब से सौंदर्या ने कोई और फिल्म नहीं की है। आप इस शरारती बंदर के बारे में क्या कहना चाहेंगे ? हमें अपने विचार कमैंट्स में बताएं।



