Image- timesnownews.com
नमस्कार, सलमान के बारे में जितनी जानकारी दी जाए उतनी कम है। बॉलीवुड की ख़बरों में सलमान ने अपमी एक ख़ास जगह बनाई हुई है। हर कोई भाईजान के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानना चाहता है। सलमान की फिल्म 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती ही जा रही है जिसके चलते सिर्फ चार दिन में ही फिल्म ने कुल 122 करोड़ रूपए बटौर लिए हैं।
Image- timesofindia.indiatimes.com
Image- filmydrama.co
फिल्म में सुनील ग्रोवर ने भी अहम भूमिका निभाई है। प्रोमोशन के दौरान सुनील ने 'बॉलीवुड लाइफ' को दिए एक इंटरव्यू में सलमान की ज़िंदगी का एक बड़ा राज़ खोल डाला। सुनील के मुताबिक सलमान बहुत ही सरल इंसान हैं और हमेशा प्रकृति के आस-पास रहना पसंद करते हैं।
Image- boomindya.com
सुनील ने कहा-"सलमान सर को पेड़-पौधों के आसपास रहना बहुत अच्छा लगता है, जब हम अबू धाबी में शूटिंग कर रहे थे तो वहाँ बहुत गर्मी थी, परंतु सलमान अपनी ए.सी. वाली वैनिटी वैन की जगह बाहर खुले में बैठा करते थे। सलमान तो कड़ी धुप का भी पूरा मज़ा लेते हैं"। कोई सोच भी नहीं सकता था कि सलमान प्रकृति से इतना प्यार करते होंगे, आमतौर पर सेलिब्रिटी खुद को धुप से बचाते रहते हैं।
Image- hindustantimes.com
सलमान सबसे निराले हैं और अमीरों जैसे लाइफस्टाइल को नहीं बल्कि सादगी से भरे जीवन को ज़्यादा महत्व देते हैं। सलमान सच में बहुत ही परिश्रमी व्यक्ति हैं, इसी वजह से तो आज वह इस मुकाम पर हैं। आखिर में हम आपके लिए एक सवाल छोड़ जाते हैं, आपको ये बताना है कि फिल्म 'भारत' कुल कितने करोड़ कमाने में सफल होगी ? अपना जवाब नीचे कमैंट्स में बताएं।
Source- bollywoodlife.com




