नमस्कार, बॉलीवुड में बहुत सारे अभिनेता हैं जिनके ज़्यादा चर्चे नहीं होते पर उन्हें जानता हर कोई है। एक ऐसे ही अभिनेता 'अर्जुन माथुर' हैं, अर्जुन को 2009 में आई फिल्म 'लक बाय चांस' से लेकर 2019 में आई फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अपने अभिनय के लिए खूब तारीफें मिली हैं।
Image- express.co.uk
अर्जुन ने अब तक तीन बार 'गे' किरदार निभाया है। पहली बार एक शॉर्ट फिल्म 'माइग्रेशन' में, उसके बाद 2011 में आई फिल्म 'आई एम' में और अब तीसरी बार मशहूर वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी उन्होनें एक गे व्यक्ति का रोल निभाया है जो दिल्ली में एक वेडिंग प्लानर का काम करता है।
Image- timesnownews.com
अर्जुन अपने गे किरदारों की वजह से बहुत मशहूर हो गए हैं। अर्जुन ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में कहा-"साफ़ है कि मैं ये सब एक एक्टर के तौर पर करता हूँ पर बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि क्या असल ज़िंदगी में भी मैं एक गे हूँ या नहीं"। अर्जुन को इंस्टाग्राम पर इससे जुड़े बहुत सारे मैसेज भी आ रहे हैं, अर्जुन बताते हैं-"मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट मैसेजेस से भरा हुआ है, कुछ लड़के मुझे भद्दे मैसेज भेज रहे हैं तो कुछ मुझे शादी करने का ऑफर भी दे रहे हैं"।
Image- indiatoday.in
इस सब के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अर्जुन के इस किरदार को देखने के बाद समाज के इस वर्ग की इज़्ज़त करने लग गए हैं। बता दें कि अर्जुन ने आमिर के साथ फिल्म 'रंग दे बसंती' में काम किया था, आमिर अर्जुन की कला की खूब सराहना करते हैं। आपकी इस बारे में क्या सोच है ? नीचे कमैंट्स में अपने विचार बताएं।
Source- hindustantimes.com
आपको यह पोस्ट पसंद आई तो लाइक एवं शेयर करना मत भूलें और मज़ेदार ख़बरों के लिए हमें फॉलो ज़रूर करें।

Image- express.co.uk
अर्जुन ने अब तक तीन बार 'गे' किरदार निभाया है। पहली बार एक शॉर्ट फिल्म 'माइग्रेशन' में, उसके बाद 2011 में आई फिल्म 'आई एम' में और अब तीसरी बार मशहूर वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी उन्होनें एक गे व्यक्ति का रोल निभाया है जो दिल्ली में एक वेडिंग प्लानर का काम करता है।
Image- timesnownews.com
अर्जुन अपने गे किरदारों की वजह से बहुत मशहूर हो गए हैं। अर्जुन ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में कहा-"साफ़ है कि मैं ये सब एक एक्टर के तौर पर करता हूँ पर बहुत सारे लोग जानना चाहते हैं कि क्या असल ज़िंदगी में भी मैं एक गे हूँ या नहीं"। अर्जुन को इंस्टाग्राम पर इससे जुड़े बहुत सारे मैसेज भी आ रहे हैं, अर्जुन बताते हैं-"मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट मैसेजेस से भरा हुआ है, कुछ लड़के मुझे भद्दे मैसेज भेज रहे हैं तो कुछ मुझे शादी करने का ऑफर भी दे रहे हैं"।
Image- indiatoday.in
इस सब के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अर्जुन के इस किरदार को देखने के बाद समाज के इस वर्ग की इज़्ज़त करने लग गए हैं। बता दें कि अर्जुन ने आमिर के साथ फिल्म 'रंग दे बसंती' में काम किया था, आमिर अर्जुन की कला की खूब सराहना करते हैं। आपकी इस बारे में क्या सोच है ? नीचे कमैंट्स में अपने विचार बताएं।
Source- hindustantimes.com
आपको यह पोस्ट पसंद आई तो लाइक एवं शेयर करना मत भूलें और मज़ेदार ख़बरों के लिए हमें फॉलो ज़रूर करें।