Image- pinterest.com
हाल ही में शिल्पा ने 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को एक इंटरव्यू दिया। शिल्पा ने बताया कि अपने करियर के दौरान उन्हें कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। शिल्पा कहती हैं कि वो सांवले रंग की एक लंबी सी लड़की हुआ करती थीं। ग्रेजुएशन के बाद वह अपने पिता के साथ काम करने लगीं पर वह अपनी ज़िन्दगी में कुछ अलग करना चाहती थीं।
Image- lokmatnews.in
शिल्पा ने एक फैशन शो में हिस्सा लिया जहां एक फोटोग्राफर की नज़र उन पर पड़ गयी। उस फोटोग्राफर ने शिल्पा को बड़ी मॉडल बना दिया। शिल्पा को अपनी पहली फिल्म का ऑफर भी मिल गया। बता दें कि शिल्पा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म 'बाजीगर' से की थी। शिल्पा ने बताया कि जब उन्होनें इंडस्ट्री में कदम रखा था तब वह सिर्फ 17 साल की थी, उन्हें दुनिया के तौर-तरीके नहीं आते थे। शिल्पा की हिंदी भी कमज़ोर थी।
Image- newsrep.net
कुछ फिल्में करने के बाद शिल्पा का करियर डूबता चला गया। बॉलीवुड ने भी उनका साथ देना छोड़ दिया। शिल्पा कहती हैं- "मैं एक बच्ची की उम्र की ही थी जब प्रोड्यूसरों ने मुझे बिना किसी वजह के फिल्मों से बाहर निकालना शुरू कर दिया, यह मेरे लिए बहुत कठिन समय था" । परंतु शिल्पा ने कभी हार नहीं मानी और पूरी मेहनत से अपने फ़िल्मी करियर को बुलंदियों पर ले गयीं।
Image- bolly-reporter.in
बाद में शिल्पा योगा इंस्ट्रक्टर भी बन गयी। बहुत से लोग स्वस्थ रहने के लिए शिल्पा के वीडियोस देखते हैं। आज शिल्पा एक सफल अभिनेत्री, पत्नी और माँ हैं। शिल्पा को गर्व है कि सभी परेशानियों से झूझते वक़्त उन्होनें हार नहीं मानी और आगे बढ़ती चली गयीं। आप शिल्पा के इस सफर के बारे में क्या कहना चाहेंगे? हमें अपने विचार ज़रूर बताएं।



