Image- newsable.asianetnews.com
नमस्कार, कुछ वक़्त पहले प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में शामिल होने के लिए भारत आयीं थी। फिर अचानक प्रियंका शादी की तारीख से पहले ही वापस अमेरिका चली गयीं।
Image- bollywoodshaadis.com
सिद्धार्थ की होने वाली बीवी इशिता ने इंस्टाग्राम के ज़रिए जानकारी दी कि उनकी सर्जरी हुई है, वह अस्पताल में भर्ती थी। इसके बाद खबरें आयीं कि शादी को पोस्टपोन कर दिया गया है। परंतु असल बात कुछ और निकली। इशिता ने अपनी एक तस्वीर शेयर करके लिखा-"यह एक खूबसूरत अंत था, पुरानी बातों को भूलकर नई शुरुआत करने जा रही हूँ"। उनकी इस पोस्ट पर उनके माता पिता ने भी कमेंट्स करके हौसला दिया।
Image- dnaindia.com
सिद्धार्थ ने इशिता के साथ अपनी सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दी। मामला साफ़ होने लगा था, तभी प्रियंका और सिद्धार्थ की माँ मधु चोपड़ा ने ये बात घोषित कर दी कि सिद्धार्थ और इशिता की शादी रद्द हो गयी है यानी उनकी शादी टूट गयी है। फरवरी के महीने में दोनों का रोका हुआ था। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि इशिता जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं, उन्होनें हाल ही में अपनी सहेलियों के साथ मौज-मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर की। इशिता ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते के टूटने को 'एक खूबसूरत अंत' कहा है।
Image- abplive.in
रोका होने के बाद शादी का टूट जाना ना सिर्फ सिद्धार्थ बल्कि पूरे चोपड़ा परिवार के लिए एक बुरा अनुभव है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि सिद्धार्थ और इशिता एक दूसरे को पिछले काफी सालों से डेट कर रहे थे, उन्होनें शादी का फैसला सोच-समझकर लिया था, फिर भी ऐसा होना काफी आश्चर्यजनक बात है।



