Image- viral9.xyz
नमस्कार, एक वक़्त था जब कटरीना और सलमान के रिश्ते की ख़बरों ने खूब ज़ोर पकड़ा था। दोनों की शादी होने तक की संभावनाएं बनने लगी थी। परंतु दोनों की किस्मत में कुछ और लिखा था, इसीलिए उनका ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। परंतु कटरीना अभी भी सलमान की चहेती हैं
Image- dnaindia.com
हाल ही में 'भारत' फिल्म की प्रोमोशन के दौरान सलमान ने साफ़ कर दिया था कि वह कटरीना के 'भाईजान' तो बिलकुल नहीं हैं। अब कटरीना ज़िंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं, उन्हें काफी समय से एक जीवनसाथी की तलाश थी, लगता है कि अब उन्हें वो इंसान मिल गया है। वह और कोई नहीं बल्कि मशहूर अभिनेता 'विक्की कौशल' हैं। कुछ समय पहले विक्की का हरलीन सेठी से ब्रेकअप हुआ था।
Image-youtube.com
'बॉलीवुड बबल' के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि हाल ही में विक्की कटरीना को शूटिंग के लिए ड्रॉप करने पहुंचे, इतना ही नहीं, शूटिंग ख़तम होने के बाद विक्की कटरीना को पिक-अप करने भी पहुंचे। यह सब दुनिया से चोरी-छुपे हो रहा है।
Image- jagran.com
Image- koimoi.com
बता दें कि विक्की-कटरीना के रिश्ते की भनक दुनिया को सबसे पहले तब लगी थी जब एक अवार्ड शो में विक्की ने मज़ाकिया अंदाज़ में कटरीना से कहा था-'क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?'। फिल्मों की बात करें तो कटरीना 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं और वहीँ विक्की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' की तैयारियों में जुटे हैं। आपको विक्की और कटरीना की जोड़ी कैसी लगी? इस बारे में अपने विचार ज़रूर बताएं।
Source- bollywoodbubble.com




