Monday, 18 November 2019

इस अभिनेत्री का हर जगह पीछा करते हैं सलमान, नाम जानकर चौंकना मत


Image- hindustantimes.com
नमस्कार, सलमान खान ने पूरी दुनिया में अपने अनगिनत फैंस बनाए हैं। सलमान कभी-कभी अपनी तरक्की का ज़िक्र खुद भी कर ही देते हैं।हाल ही में सलमान ने एक रिपोर्टर के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था-"अब तक बॉलीवुड में सबसे तगड़ी स्टारडम पाने वाले चार लोग हैं-मैं,आमिर,शाहरुख़ और अक्षय"। आजकल सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की प्रोमोशन में जुटे हुए हैं।
Image- economictimes.indiatimes.com

Image- inuth.com
भारत के सांग लॉन्च के एक इवेंट के दौरान सलमान से एक रिपोर्टर ने पूछा कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेहतर कैसे बनाते हैं? तभी कटरीना ने उस रिपोर्टर से कहा-"इनसे पूछो क्या ये मुझे फॉलो करते हैं ?" बता दें कि सलमान कटरीना को इंस्टग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। लेकिन सलमान ने भी इसका जवाब अपने मज़ाकिया अंदाज़ में दे डाला। सलमान ने कहा-"मैं हर जगह इनका (कटरीना का) पीछा करता हूँ, अब इन्हें घर भी छोड़ने जाऊंगा"।

Image- missmalini.com
सलमान ने कटरीना को सोशल मीडिया पर फॉलो ना करने वाली बात को तो रफा दफा ही कर दिया। पर अब सबको ये बात पता चल गयी है कि सलमान हर जगह और किसी का नहीं बल्कि कटरीना को फॉलो करते हैं। 'भारत' 5 जून 2019 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Image- m.dailyhunt.in
जानकारी के लिए बता दें कि भारत कोरियाई फिल्म 'ऑड टू माई फादर' पर आधारित है। क्या आपको लगता है कि सलमान की 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी? अपने विचार कमैंट्स में बताएं।