Monday, 18 November 2019

शिल्पा शेट्टी ने चूमे 6 साल की बच्ची के पैर, लोगों ने जमकर किया ट्रोल, पढ़ें पूरी खबर


Image- filmfare.com
नमस्कार, शिल्पा शेट्टी ने अपनी कमाल की अदाकारी से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है। पिछले कुछ सालों से उन्होनें फिल्मों से दूरी बना रखी है। फिलहाल शिल्पा रिऐलिटी शो सुपरडांसर चैप्टर 3 में बतौर जज नज़र आती हैं।
Image- hindi.timesnownews.com
23 जून को इस शो का ग्रैंड फिनाले प्रसारित किया जाएगा। ग्रैंड फिनाले की कुछ तस्वीरें पहले ही सामने आने लगी हैं। एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि शिल्पा सुपरडांसर की एक 6 साल की कंटेस्टेंट रुप्सा के आगे नतमस्तक होकर रुपसा के पैर चूम रही हैं। ये तस्वीर तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गयी। परंतु सोशल मीडिया यूज़र्स को शिल्पा का ये अंदाज़ बिलकुल नहीं भाया।

Image- hindi.timesnownews.com
लोगों ने तो शिल्पा को 'ड्रामा क्वीन' का नाम दे डाला और उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूज़र के मुताबिक शिल्पा शेट्टी 'ओवरएक्टिंग' कर रहीं हैं। वहीँ कुछ लोग इसे शिल्पा का बढ़प्पन बता रहे हैं और रुप्सा के जीतने की कामना भी कर रहे हैं।

Image- hindi.timesnownews.com
बता दें कि रुप्सा सुपरडांसर चैप्टर 3 की सबसे छोटी प्रतियोगी हैं और पिछले कुछ हफ़्तों से उन्हें सबसे ज़्यादा वोट्स मिल रहे हैं। शिल्पा ग्रैंड फिनाले में भरतनाट्यम करती दिखेंगी, शिल्पा ने ये जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी और बताया कि उन्होनें 30 साल बाद भरतनाट्यम किया है।