नमस्कार, रानाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल आज बहुत बड़ी स्टार बन चुकी हैं। हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में कुछ गीत गाने के बाद रानू की ख़ुशी सातवें आसमान पर है। इसी कारण रानू में थोड़ा घमंड भी आ गया है, आजकल वह मीडिया और फैंस पर झट से भड़क जाती हैं।
Image- jagran.com
हाल ही में रानू एक इवेंट में रैंप वॉक करने की लिए सज-धज के सामने आईं। रानू सोने के गहनों से लदी हुईं थी और उन्होनें भारी मात्रा में मेकअप लगाया हुआ था जो उनकी नैचुरल स्किन टोन से बिल्कुल अलग था। इसके बाद इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो गयी जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रानू की तस्वीर की एक फाइल हाथ में पकड़ी हुई है और साथ वाले कागज़ पर 'आई लव रानू मंडल' लिखा है।
Image- twitter.com
तो क्या सच में रानू की अजीब मेकअप की बात ट्रंप तक पहुंच गयी? जी नहीं, बारीकी से इस फोटो का विश्लेषण करने पर पता चला कि ये फोटोशॉप द्वारा एडिट की गयी एक मीम है जिसे ट्विटर यूज़र 'केशव' ने लोगों को हंसाने के लिए डाला था।
Image- timesnownews.com
रानू और ट्रंप का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है पर यह तस्वीर आग की तरह फ़ैल गयी है और लोग इसके खूब मज़े ले रहे हैं। जो भी हो, रानू की इस अजीब मेकअप लुक की वजह से उन्हें बेहद आलोचना झेलनी पड़ गयी है, आप इस बारे में अपने विचार ज़रूर बताएं।