नमस्कार, बॉलीवुड के सितारों के लिए हमेशा फोटोग्राफर्स और मीडिया से घिरा रहना एक आम बात है। जब बात दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी अभिनेत्री की हो तब तो मीडिया और भी बढ़ जाती है। सोमवार शाम को दीपिका को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
दीपिका जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठने के लिए एयरपोर्ट से बाहर निकली वैसे ही उन पर कैमरों की फ्लैशलाइट पड़नी शुरू हो गयी। एक फोटोग्राफर दीपिका की कार के बहुत करीब आकर खड़ा हो गया। दीपिका उस पर गुस्सा नहीं हुई बल्कि चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट के साथ उस फोटोग्राफर को अपनी गाड़ी में बैठने का निमंत्रण देते हुए कहा-"आजा बैठ जा"।
Image- instagram.com
Image- republicworld.com
दीपिका ने मज़ाकिया तौर पर ये बात कही थी, क्योंकि वह फोटोग्राफर दीपिका के कुछ ज़्यादा ही पास आ गया था। दीपिका को ये कहता देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं और कुछ तो कह रहे हैं कि दीपिका पर रणवीर का असर होने लगा है। दीपिका ने वाइट शर्ट और सिल्वर पैन्ट्स डाली हुईं थी जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होनें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।
Image- hindustantimes.com
उनमें से एक तस्वीर पर रणवीर ने कमैंट किया-"अच्छी तरह सिखाया है, कितनी अच्छी सिंधी बहु है" तो वहीँ दूसरी फोटो पर रणवीर ने लिखा-"दिल ले गए डिंपल्स तेरे"। बता दें कि दीपिका की फिल्म 'छपाक' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म 10 जनवरी 2020 के दिन रिलीज़ होगी, वहीँ दीपिका रणवीर के साथ फिल्म 83 में भी नज़र आने वाली हैं।
आपको यह खबर पसंद आई तो लाइक एवं शेयर ज़रूर करें और ताज़ा ख़बरों के लिए हमें फॉलो करना मत भूलें।