Wednesday, 17 June 2020

Father's Day Spl: बॉलीवुड के 4 ऐसे सेलेब्स जो अकेले ही निभा रहे पिता और मां की जिम्मेदारी


बच्चों की जिम्मेदारियां अकेले संभालना किसी पिता के लिए आसान नहीं होता लेकिन इसे कर दिखाया बॉलीवुड के कुछ सिंगल फादर्स ने। आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही फादर्स से जो अपने बच्चों के लिए माता-पिता दोनों हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें कुछ ऐसे ही सिंगल फादर्स। 

करण जौहर
सिंगल फादर की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है करण जौहर का। करण दो बच्चों को अकेले ही संभालते हैं। उनके बच्चे रुही और यश सरोगेसी के जरिए हुए हैं। वो अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। 


तुषार कपूर
तुषार कपूर भी सिंगल फादर हैं। उनके बेटे का नाम लक्ष्य है। सोशल मीडिया पर तुषार कपूर अपने बेटे की फोटो शेयर करते रहते हैं।