Tuesday, 16 June 2020

करण-आलिया के बचाव में उतरीं स्‍वरा भास्‍कर, कहा- सुशांत की मौत के लिए दूसरों को दोष देना मूर्खता

Swara Bhaskarऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब सोशल मीडिया पर बॉलिवुड को लेकर नई बहस छिड़ गई है। आम लोगों से लेकर सिलेब्रिटीज तक, सभी इंडस्‍ट्री की ‘गंदी राजनीति’ पर अपनी राय रख रहे हैं। फिल्‍मों से जुड़ी कई बड़ी हस्‍तियों को नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल किया जा रहा है। अब इस मामले में ऐक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर ने भी रिऐक्‍शन दिया है।
Swara Bhaskar
हाल ही में ट्विटर पर फिल्‍ममेकर करण जौहर और ऐक्‍ट्रेस आलिया भट्ट को खूब ट्रोल किया गया। उनके पुराने वीडियोज और बयानों को फिर से शेयर किया जा रहा है। हालांकि, स्‍वरा ने दोनों सिलेब्‍स का बचाव करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
पाखंड की पराकाष्‍ठा
स्‍वरा ने ट्वीट किया, ‘भारत के कुछ हिस्सों में ट्विटर पर सुशांत की दुखद आत्महत्या के लिए करण जौहर और आलिया भट्ट को दोषी ठहराया जा रहा है, वह भी एक मूर्खतापूर्ण और बेकार चैट शो पर खेले गए मूर्खतापूर्ण खेल की वजह से (यह उन लोगों के लिए जो अब बॉलिवुड नेपोटिज्म को गालियां दे रहे हैं) यह मूर्खता और पाखंड की पराकाष्‍ठा है।’
कुंठा को बाहर निकालना बंद करें
एक और ट्वीट में स्वरा ने लिखा, ‘सुशांत ने कोई नोट नहीं छोड़ा। हम नहीं जानते कि उसके साथ क्या हुआ। हमें इसका कारण पता नहीं है। एक परेशान व्यक्ति के दर्द का उपयोग करते हुए उस कुंठा को बाहर निकालना बंद करें। उन्होंने एक नोट नहीं छोड़ा! वह इसके बारे में बात नहीं करना चाहता था। वह चला गया। उसे अपनी शांति और अपने परिवार की निजता दें।’
डिप्रेशन से जूझ रहे थे सुशांत
बता दें, 14 जून की सुबह सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट सूइसाइड कर लिया था। वह करीब 6 महीने से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्‍कार मुंबई में हुआ जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, कृति सैनन, विवेक ओबेरॉय और वरुण शर्मा जैसे सिलेब्‍स पहुंचे।

परिवार का दर्द बांटने सुशांत के घर पहुंचीं अंकिता लोखंडे

  • परिवार का दर्द बांटने सुशांत के घर पहुंचीं अंकिता लोखंडे
    सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे उनके परिवार से मिलने ऐक्टर के घर पहुंचीं। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उनके साथ प्रड्यूसर संदीप सिंह भी नजर आ रहे।