Monday, 8 June 2020

फांसी पर झूलती मिली विवाहिता, मासूम काफी देर तक मां की साड़ी का पल्लू पकड़कर खींचती रही


घाटमपुर में थाना सजेती के गौरी-बिरिया गांव में विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में उसके घर के अंदर फांसी पर झूलता मिला। मृतका के पिता ने पति व ससुर सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है। 

गांव कोरियां (सजेती) निवासी रामप्यारे ने बताया कि उसने अपनी बेटी नीलम देवी (28) की शादी वर्ष 2012 में गौरी-बिरिया (सजेती) निवासी रामकिशोर के पुत्र उदय सिंह के साथ की थी। उदय सिंह गांव में रहकर खेतीबाड़ी करता है और लोडर चलाता है।

जबकि, उसका पिता रामकिशोर सेना से रिटायर होने के बाद पुन: दूसरी नौकरी मिलने पर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में रहता है। सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर नीलम और उसके पति के बीच विवाद हुआ। इस पर उदय सिंह मे नीलम को पीट दिया और घर से बाहर निकल गया।

इसी दौरान नीलम ने साड़ी का फंदा गले में कसने के बाद घर के अंदर फांसी लगा ली। नीलम के दो बेटियां आसना (7) और दिव्यांशी (3) हैं। मां को फांसी पर झूलता देख बड़ी बेटी आसना काफी देर तक उसकी साड़ी का पल्लू पकड़कर खींचती रही। लेकिन, जब असफल रही तो रोने लगी।

बहन को रोते देख छोटी बेटी दिव्यांशी भी रोने लगी। घर के भीतर से बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी अंदर पहुंचे तो वहां का दृश्य देख सन्न रह गए। सूचना पाकर उदय सिंह घर पहुंचा और नीलम को फंदे से नीचे उतारने के बाद सीएचसी घाटमपुर लाया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। 

इधर, जानकारी होने पर नीलम के मायके वाले भी सीएचसी पहुंच गए। उन्होंने उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया। नीलम के पिता रामप्यारे ने बताया कि उसने बेटी की शादी में 05 लाख रुपये से अधिक खर्च किए थे।

इसके बावजूद नीलम का पति, ससुर, देवर और ननद संतुष्ट नहीं थे और व्यापार के लिए दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। इधर, नीलम के दो बेटियां होने से भी सभी नाराज थे। आरोप है कि ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया। 

सजेती एसओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।