Monday, 8 June 2020

लव मैरिज के पांच दिन बाद नवदंपती ने की खुदकुशी, पत्नी ने लगाया फंदा, पति ट्रेन के आगे कूदा


नवदंपती ने की खुदकुशी
लव मैरिज करने के पांच दिन बाद नवदंपती ने खुदकुशी कर ली। पत्नी ने फंदा लगाकर तो पति ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी। यह दर्दनाक मामला हरियाणा के सोनीपत जिले की इंडियन कॉलोनी में सामने आया। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की वजह आपसी झगड़ा बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव हुल्लेड़ी हाल में मयूर विहार निवासी मंजीत (25) दिल्ली हाईकोर्ट में क्लर्क के पद पर तैनात था। मंजीत की मुलाकात गांव पिनाना निवासी आरती (24) के साथ हुई। दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने परिवारवालों की सहमति से गत 27 मई को शादी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों में रविवार को किसी बात पर झगड़ा हो गया था। सुबह करीब सात बजे जब आरती अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों को चिंता हुई।


किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो वह अंदर से लॉक था। दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर जाकर देखा तो आरती फंदे से लटकी हुई थी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से जांच के नमूने लेकर शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतका के पति मनजीत की तलाश शुरू की तो उसका शव सोनीपत-राजलूगढ़ी के बीच रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ।

रेलवे पुलिस के अनुसार करीब सवा नौ बजे इंजन लेकर जा रहे चालक ने गन्नौर स्टेशन पर शव पड़े होने की सूचना दी थी। गन्नौर रेलवे चौकी प्रभारी महाबीर ने बताया कि प्रथम जांच में लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। परिजनों ने बताया है कि उसकी पत्नी ने घर पर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना के बाद युवक ने भी जान दे दी। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मयूर विहार में नवविवाहिता के मरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवा दिया गया है। महिला के पति ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों ने गत 27 मई को शादी की थी। परिजनों के बयान पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। - बिजेंद्र, प्रभारी, कोर्ट चौकी

पुलिस के सामने मानसिक परेशानी के कारणों की नहीं दी गई जानकारी

आरती और मंजीत ने महज चार दिन पहले ही प्रेम विवाह किया था। आरती के मानसिक रूप से परेशानी के चलते आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं, लेकिन मानसिक परेशानी क्या रही इसके बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस ने दोनों के शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने फिलहाल भादसं की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

युवक की बाइक रेलवे लाइन के पास मिली
रेलवे पुलिस के अनुसार युवक की बाइक वहीं रेलवे लाइन के पास मिली है। जिससे लगता है उसने यहां आने के बाद बाइक खड़ी कर जान दी है। पुलिस मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों का कहना है कि युवक की पत्नी ने घर पर आत्महत्या कर ली थी। जिसका पता लगने के बाद उसने जान दे दी।

बाइक से हुई पहचान, बाद में मिला मोबाइल
रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो शव के पास से बाइक खड़ी मिली थी। जिसके नंबर से शव की पहचान हो सकी। हालांकि बाद में युवक का मोबाइल भी मिल गया था। बाद परिजनों को अवगत कराया। उसके बाद रेलवे पुलिस को उसकी पत्नी के भी आत्महत्या किए जाने का पता लग सका।
CHECK THIS OUT