अभिनेता सुशांत सिंह की मौत की खबर सुनकर सभी लोग दंग हैं। इस बीच बिहार के नालंदा में 10वीं क्लास के एक छात्र ने इस खबर को सुनने के बाद खुदकुशी कर ली। यह मामला नालंदा के चंडी थाना इलाके का बताया जा रहा है। ‘नवभारत टाइम्स’ की खबर के मुताबिक यहां के थानाध्यक्ष रितु राज कुमार ने मीडिया को बताया कि छात्र, अभिनेता सुशांत सिंह की मौत से डिप्रेशन में चल रहा था। इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
घटना के बारे में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक 10वीं के इस छात्र ने मंगलवार (16-06-2020) की सुबह यह आत्मघाती कदम उठाया है। परिजनों के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत द्वारा सुसाइड किये जाने की खबर सामने आने के बाद ही उनका बेटा काफी दुखी था।