Tuesday, 16 June 2020

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने 5 साल के बेटे से कहा 'मामू अब नहीं रहे', मिला हैरान कर देने वाला जवाब


सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने बेटे को बताया मामू अब नहीं रहे
एक्टर के भांजे ने दिया हैरान करने वाला जवाब
34 साल की उम्र में सुशांत सिंह राजपूत ने कहा दुनिया को अलविदा
नई दिल्ली:
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक्टर ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ आम जनता भी काफी दुखी है. वहीं, अमेरिका में रह रही सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से खुद को संभाले रखने की बात कही है. सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपनी पोस्ट में बताया कि जब उन्होंने अपने 5 साल के बेटे से कहा कि मामू अब नहीं रहे तो उनके बेटे ने कहा कि लेकिन वह हमारे दिल में अभी भी जिंदा हैं.
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपनी पोस्ट में लिखा, "जब मैंने निर्वाण को यह कहा कि मामू अब नहीं रहे तो उसने कहा, 'लेकिन वह हमारे दिल में अभी भी जिंदा हैं.' यह बात उसने करीब 3 बार कही. जब एक 5 साल का बच्चा ऐसी बात कह सकता है तो सोचो हमें कितना स्ट्रॉन्ग रहना चाहिए. आप सभी भी मजबूत रहिए, खासकर सुशांत के फैंस. कृप्या समझिए कि वह हमारे दिल में अभी भी जिंदा है और वह हमेशा रहेंगे. कृप्या ऐसा कुछ मत करिए, जिससे उसे परेशानी हो." बता दें कि एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति बीते दिन यूएस से आने वाली थीं, इस बात की जानकारी खुद उन्होंने पोस्ट शेयर कर दी.