Thursday, 12 December 2019

जन्मदिन विशेष: सुपरस्टार रजनीकांत को बेटियों ने दी अनोखी बधाई, तस्वीर शेयर कर दिया ये कैप्शन

नई दिल्ली: अभिनेता व राजनेता रजनीकांत (Rajinikanth) का आज जन्मदिन है. रजनीकांत आज 69 साल के हो गए हैं. सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. रजनीकांत की बेटी एश्वर्या और सौंदर्या दोनों ने ही एक-एक तस्वीर अपने पिता के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की और जन्मदिन की बधाई दी. कई फिल्मी हस्तियों ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई दी.
पहली बेटी सौंदर्या रजनीकांत (Soundarya) ने साल इसी साल फरवरी महीने में 'विशांग वनंगमुडी' (Vishagan Vanangamudi) के साथ शादी की थी. पिता के जन्मदिन पर सौंदर्या ने एक खास तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरी जिंदगी. मेरे पिता, मेरी हर चीज!!.
दूसरी बेटी ऐश्वर्या (Aishwaryaa) ने मशहूर अभिनेता धनुष से शादी की है. एश्वर्या ने भी रजनीकांत के साथ अपनी एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा किया. कैप्शन में एश्वर्या ने लिखा- 'हमेशा के लिए पीछा करेंगे. बस उस मुस्कान को देखने के लिए. जन्मदिन मुबारक हो अप्पा. इस तस्वीर में एश्वर्या अपने पिता रजनीकांत के पीछे चलती दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर में दोनों ही मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.