बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सारे कलाकार मौजूद हैं, उन्हीं में से एक कलाकार बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं l आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं।
Third party image reference
अमिताभ बच्चन की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग और दमदार डायलॉग की वजह से काफी लोकप्रियता हासिल की है, अमिताभ बच्चन आज तक किसी भी विवादों में नहीं फंसे हैं। ऊपर दी गई तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि ऊपर दी गई तस्वीर में स्मिता पाटिल नजर आ रही हैं और उनका यह गाना नमक हलाल फिल्म में फिल्माया गया था l इस गाने को फिल्म आने के बाद अभिनेत्री स्मिता पार्टी सारी रात रोई थीं।
Third party image reference
अगले ही दिन अमिताभ बच्चन को इस बात का एहसास हो गया कि स्मिता पाटिल उस सीन से काफी ज्यादा दुखी हुई हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें समझाया कि यह तो बस एक फिल्म के स्क्रिप्ट की डिमांड थी l जिस वजह से उन्हें इस तरह का सीन करना पड़ा। अभिनेत्री स्मिता पाटिल को अमिताभ बच्चन का यह व्यवहार काफी ज्यादा अच्छा लगा l फिर उसके बाद उन्होंने भी अगले दिन शूटिंग जारी रखी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन का एक और किस्सा है l आपको बता दें कि फिल्म कुली के दौरान जब अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ था। उससे एक रात पहले अभिनेत्री स्मिता पाटिल को यह एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ होने वाला है, इसलिए उन्होंने अगले ही दिन अमिताभ बच्चन को फोन करके उनकी तबीयत का हालचाल लिया l उसके बाद अमिताभ बच्चन के साथ जानलेवा हादसा हुआ, जिससे वह मौत के मुंह में जाकर वापस आए।
Third party image reference
अगर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने कई फिल्मों में अनेक तरह के किरदार निभाए हैं l लगभग सभी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। उन्होंने कई टीवी शो में बतौर होस्ट भी काम किया है l उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति और बिग बॉस जैसे टीवी शो को होस्ट किया है। अमिताभ बच्चन अपनी जबरदस्त एक्टिंग और दमदार डायलॉग के कारण काफी लोकप्रिय हैं।
दोस्तों आप अमिताभ बच्चन के बारे में क्या राय रखते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।


