करीना कपूर और अक्षय कुमार आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी के चलते ये कपिल शर्मा शो पहुंचे। मौके का फायदा उठाते हुए हमेशा की तरह इस बार भी कपिल शर्मा ने करीना की सैलरी पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि करीना आप एक फिल्म करने की कितनी सैलरी लेती हैं या लेना चाहती हैं। इस पर करीना ने जवाब देते हुए कहा, जहां तक सैलरी की बात है तो मैं बस उतनी ही फीस चाहती हूं जितनी अक्षय कुमार को मिलती है।
इसके अलावा करीना कहती हैं कि कपिल, बॉलीवुड इंडस्ट्री में चीजें बदल रही हैं। महिलाएं भी फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण पदों पर पहुंच रही हैं। मैं समझती हूं कि कोई भी दोनों के बीच भेदभाव नहीं होना चाहिए। कम से कम मुझे तो अक्षय कुमार जितनी फीस मिलनी चाहिए।
वर्कफ्रेंट की बात करें तो करीना कपूर फिल्म ‘गुड न्यूज’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। यह फिल्म कॉमेडी पर आधारित है। जिसमें सेरोगेसी अहम मुद्दा दिखाया गया है। ये एक ऐसा कॉन्सेप्ट है जिसपर अभी तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म नहीं बनी है। ये फिल्म 27 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।